Haryana News II Sudha Bharadwaj under supervision II भीमा-कोरेगांव हिंसा

2018-08-29 1,203

भीमा-कोरेगांव मामले में हिरासत में ली गईं मानवाधिकार कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज को फरीदाबाद की एक अदालत ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप 30-31 अगस्त तक पुलिस की देखरेख उनके ही घर में रहने के आदेश दिए।

न्यायिक दंडाधिकारी अशोक शर्मा ने सुधा भारद्वाज को 30-31 अगस्त तक सूरजकुंड पुलिस की देखरेख में उनके ही घर में रहने के आदेश दे दिए।

https://www.livehindustan.com/ncr/story-bhima-koregaon-violence-court-orders-to-keep-sudha-bhardwaj-in-house-arrest-till-31st-august-2146767.html